जमानियां। पुलिस विभाग के आरक्षी कितने बेलगाम है इसका उदाहरण क्षेत्र के करमहरी चट्टी पर शनिवार को देखने को मिला। जब पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते हुए करते हुए करमहरी गॉव स्थित चट्टी पर पहुँचे और बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगों से वार्ता कर रहे थे, तभी वहाँ जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे पूर्व मंत्री ने पीकेट ड्यूटी के दौरान कुर्सी आराम फरमा रहे सिपाही को बुलाया तो वह बौखला गया तथा उनसे बेतुका बोल बोलने लगा। पूर्व मंत्री ने सिपाही को कर्तब्य बोध का पाठ पढ़ाया तब वह शान्त हुआ। पुलिस का जनता के साथ मुधर संबंध रखने के दावे का तो खुलासा हुआ ही साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे।
क्षेत्र के करमहरी गांव में सुरक्षा एवं अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने कोतवाली पुलिस द्वारा पिकेट ड्यूटी लगाई जाती है। पुलिसकर्मी द्वारा की गई पूर्व मंत्री के साथ बत्तमीजी गंधूतालूका क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस कर्मियों की जनप्रतिनिधि के साथ की गई अभद्रता पुलिस विभाग पर दाग से कम नही है। ग्रामीणों ने बताया कि पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी हमेशा वसूली में ब्यस्त रहते है। रास्ते पर बाढ़ का पानी आ जाने से वाहनों का आवागमन बन्द हो गया तथा वसूली नही हो पा रही है। इसलिए सिपाही परेशान है तथा बदसलूकी कर रहे है।