जमानिया। बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने उपखंड अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर संविदा कर्मियों के कई माह से रुके वेतन भुगतान जल्द से जल्द कराने की मांग की। मांग पूरी न होने पर 15 सितंबर से धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि वेतन का भुगतान जल्द कराया जाएगा।
संविदा कर्मियों का आरोप है कि उपखंड अंतर्गत कार्यरत सभी संविदा कर्मियों का वेतन भुगतान समय से नहीं होता है। जिससे आर्थिक संकट पैदा हो जा रहा है और परिवार चलाने के दबाव में मानसिक स्थिरता नहीं रह रही है। जिससे हमेशा हादसों का डर बना रहता है। संविदा कर्मियों का कहना है कि वेतन का भुगतान समय से हो तो हम लोग परिवार का जिविकोपार्जन कर सकें। अगर पूर्व के बकाया वेतन का भुगतान 15 सितंबर तक नहीं होगा तो बाध्य होकर कार्य बहिष्कार करना पड़ेगा। जिसके बाद संविदा कर्मियों ने प्रार्थना पत्र उपखंड अधिकारी को पत्रक सौंपा और सहानुभूति पूर्वक इस पर विचार करने का निवेदन किया। इस संबंध में अधिशासी अभियंता महेन्द्र मिश्र ने बताया कि एक सप्ताह में वेतन निर्गत करने के लिए फर्म को निर्देशित किया गया है। जल्द वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर जन्नत‚ दीपक कुमार यादव‚ सुनील कुमार‚ ओम प्रकाश‚ अमित कुमार‚ मुहम्मद सजमेर‚ मुकेश सिंह‚ अक्षय कुमार‚ गोपाल चौबे‚ नीरज यादव‚ अरविन्द‚ सुजीत सिंह‚ अनुज‚ हीरालाल‚ सुतुल‚ विनोद कुमार‚ संदीप कुमार रवि कुमार‚ अजय आदि मौजूद रहे।