छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों में संदेहास्पद डाटा का 10 नवंबर तक सुधार

छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों में संदेहास्पद डाटा का 10 नवंबर तक सुधार

गाजीपुर। शैक्षिक सत्र् 2021-22 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) योजनान्तर्गत ऑनलाइन भरे गये छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों में संदेहास्पद डाटा को सुधार करने हेतु कारणों सहित छात्र एवं विद्यालयों के लॉगिन पर 02 नवम्बर 2021 से 10 नवम्बर 2021 तक छात्रवृत्ति डाटा प्रदर्शित किया जायेगा।

जिसमें संदेहास्पद डाटा को ऑनलाइन सुधार छात्र-छात्राओं द्वारा किया जायेगा, इसके उपरान्त सुधार किये गये आवेदन पत्रों का पुनः प्रिन्ट आउट निकाल कर वांछित संलग्नकों सहित विद्यालय पर 12 नवम्बर 2021 तक छात्रों द्वारा जमा किया जायेगा। त्रुटियों को ठीक करके छात्रों द्वारा जमा किये गये आवेदन पत्रों का विद्यालय द्वारा संलग्न अभिलेखों से मिलान करके 15 नवम्बर 2021 तक पुनः ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किये जायेगें। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने जनपद के कक्षा 9-10 के समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि संदेहास्पद डाटा से सम्बन्धित उपरोक्त समस्त कार्यवाही निर्धारित उपरोक्त समय सारिणी के अनुसार करना सुनिश्चित कर लें, अन्यथा इसके उपरान्त संदेहास्पद डाटा नियमानुसार निरस्त किये जायेगें।