उपजिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना की

उपजिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना की

गाजीपुर के जमानियां स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित बीआरसी प्रांगण से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रित देश है, जहां मतदाता ही सरकार चुनते हैं। मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि मौलिक कर्तव्य भी है। मतदाता जागरूकता रैली में राजकीय बालिका इंटर कालेज तथा सेंट मेरीज कांवेट स्कूल के विद्यार्थियों के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं, ब्लाक व तहसील कर्मियों ने रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। बताया जाता है। की गुरुवार को उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में बीआरसी प्रांगण से रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने मतदान के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को बताया। तिवारी ने कहा कि मतदान करना सभी का मौलिक अधिकार है। तहसीलदार देवेंद्र यादव ने बताया कि मतदान, प्रजातंत्र से नाता है, हम सब मतदाता हैं स्लोगन के साथ नवीन मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मताधिकार का प्रयोग करने जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी समय में लोकसभा निर्वाचन होने वाला है। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और मतदान अवश्य करें, इससे स्वस्थ एवं मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके। विकास खंड अधिकारी यशवंत कुमार राव ने छात्राओं सहित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर स्वतंत्रतापूर्वक बिना प्रलोभन के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। राव ने कहा कि आप लोग ही भारत के भविष्य हो, भारत विश्व का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है, आप लोगों में बहुत से लोग पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करोगे, आप जिस तरीके से सरकार को चुनोगे, वो आपका भविष्य बनाएगी। इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने तथा अपने परिवार व आसपास के लोगों को निर्वाचन के लिए प्रेरित करने की बात कही। युवाओं से कहा कि शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए दृढ़ निश्चय के साथ तैयार रहें। मौके पर वरुण कुमार पांडेय, राहुल कुमार अरविंद सिंह, विजय कुमार, सरिता जयसवाल, कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव, अरुण कुमार यादव, सुरेंद्र सिंह पटेल,सुरेंद्र नाथ सिंह अध्यक्ष, संतोष कुमार, रेनू सिंह, प्रतिभा सिंह,शनवाज, कमाल अंसारी आदि शिक्षक शिक्षिकाएँ और छात्र छात्राएं शामिल रहे