सुशील कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
जमानिया। तहसील क्षेत्र के महात्मा गांधी सती स्मारक महाविद्यालय गरुआ मकसूदपुर के व्याख्यान कक्ष में शुक्रवार को साइबर जागरूकता दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ सुभाष चंद्र यादव ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से वर्तमान समय में हो रहे साइबर अपराध के विभिन्न पहलू से जुड़ी जानकारियां दी और कहा कि छात्र- छात्राओं को इसे गंभीरता से ले और इसके बारे में जाने अन्यथा लखपति से रोडपति बनने में समय नहीं लगेगा। इसके बारे में जानकारी से ही बचा जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार तिवारी ने कहा कि फेसबुक पर अनजान दोस्ती, रात में वीडियो कॉलिंग पर बातचीत, चैटिंग और ऑफर देखकर मालामाल बनने की चाहत में खुद की जमा पूंजी भी लोग गंवा दे रहे हैं। साइबर अपराधी ऑनलाइन ठगी के नए-नए पैंतरे भी अपना रहे हैं। जिससे बचने की जरूरत है और इससे बचने के कई उपाय बताये। अंत में नितेश पांडेय जी ने सोशल मीडिया के द्वारा साइबर जगत के विभिन्न अपराधों पर चर्चा किया और कार्यक्रम समाप्ती की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ नितेश कुमार पांडेय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त छात्र–छात्रा मौजूद रहे।