खरीफ की मुख्य फसल धान के ऊपर डायल आउट कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खरीफ की मुख्य फसल धान के ऊपर डायल आउट कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गाजीपुर। रिलायंस फाउंडेशन द्वारा खरीफ की मुख्य फसल धान के उपर डायल आउट ऑडियो कांफ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया।

जिसमें जिले के किसान भाइयों को घर बैठे ऑडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किसानों को धान की प्रजाति, बीजउपचार नर्सरी प्रबंधन, नर्सरी में खरपतवार का नियंत्रण, और फसल में लगने वाले बिभिन्न रोगों से संबंधित समस्यायों का समाधान किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र पी जी कॉलेज ग़ाज़ीपुर के सेवानिवृत्त वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा दिनेश सिंह ने किसानों की समस्याओं का समाधान किया। वैश्विक महामारी के समय भी किसानों को तकनीकी कार्यक्रमों के माध्यम से एवं रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 419 8800 के द्वारा भी सभी किसान भाई अपने कृषि पशुपालन मौसम एवं उद्यानिकी से संबंधित प्रश्नों का समाधान प्राप्त कर रहे। रिलायंस फाउंडेशन के सामाजिक सेवा के लिए सभी किसान भाइयों ने रिलायंस फाउंडेशन को अपना आभार व्यक्त किया।