पशुओं के मुख्य बिमारी के ऊपर डायल आउट कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पशुओं के मुख्य बिमारी के ऊपर डायल आउट कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गाजीपुर। रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से जिले के विभिन्न गाँवों में डायल आउट से संबंधित पशुपालन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों ने पशुओं में होने वाली बिभिन्न समस्यायों जैसे , किलनी की समस्या,खुरपका मुंहपका, गर्मी के मौसम में दुग्ध उत्पादन में कमी से संबंधित, पशुओं के चारा से संबंधित, बरसात में जानवरों का रख रखाव, गाविन से सम्बन्धित बिभिन्न समस्यायों की जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम के माध्यम से वरिष्ठ पशु डॉक्टर डा के. एस. सिंह नें पशुपालकों की समस्या का समाधान किया| वैश्विक महामारी के समय डायल आउट एवं मोबाइल कांफ्रेंस के माध्यम से पशुपालकों का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम के दौरान गाँव के अंगद, सत्येंद्र, दरोगा, संजय, जितेंद्र सिंह शामिल थे, अंत में रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि द्वारा निःशुल्क टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 419 8800 के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।