
जमानिया। धरम्मरपुर और करंडा को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण गंगा सेतु इन दिनों अपनी बदहाल स्थिति के कारण खतरे का पर्याय बन गया है। पुल की ऊपरी सतह पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनमें से लोहे की छड़ें तक बाहर निकल आई हैं। यह जर्जर स्थिति राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है और किसी भी समय एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर सकती है।
स्थानीय निवासियों द्वारा लगातार शिकायतें मिलने के बाद, उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने स्वयं पुल का निरीक्षण किया। पुल की खस्ता हालत देखकर उन्होंने गहरी चिंता व्यक्त की और तत्काल लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर मरम्मत कार्य शुरू करने की सिफारिश की है।
वहीं, स्थानीय लोगों ने पुल से प्रतिदिन गुजर रहे ओवरलोड वारोक लगाने की भी पुरजोर मांग की है। उनका कहना है कि ओवरलोड वाहनों के कारण पुल की स्थिति और भी खराब होती जा रही है।
इस संबंध में बात करते हुए एसडीएम ज्योति चौरसिया ने कहा, “यह पुल इस क्षेत्र की जीवनरेखा है और इसकी वर्तमान स्थिति को लेकर संबंधित विभाग को अवगत करा दिया गया है। हमने उनसे अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।” स्थानीय नागरिकों ने भी सेतु की मरम्मत को प्राथमिकता देने की मांग करते हुए कहा है कि यदि जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है और लोगों का आवागमन भी बाधित हो जाएगा। अब देखना यह है कि लोक निर्माण विभाग इस गंभीर समस्या पर कब ध्यान देता है और पुल की मरम्मत का कार्य कब शुरू होता है।