गाजीपुर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गाजीपुर और क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में लेखपालों का तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण आरम्भ किया गया है।
जिसका उदघाटन सदर तहसीलदार द्वारा किया गया, प्रतिभागियों में से कतिपय प्रतिभागियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर तहसीलदार महोदय द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। तहसीलदार महोदय द्वारा बताया गया कि आपदा/बाढ़ के अलावा शांति काल में भी लेखपालों की अहम भूमिका रहती है। इसी के दृष्टिगत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है। आपदा पूर्व तैयारी आपदा के दौरान और आपदा के पश्चात क्या करें क्या ना करें की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर सुशील यादव प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी, आनंद श्रीवास्तव सहायक प्रभारी मास्टर ट्रेनर डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रशिक्षण संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का संचालन आपदा विशेषज्ञ अशोक राय द्वारा किया गया।