बाढ़ से पीड़ित पशुपालकों को निशुल्क दवा का हुआ वितरण

बाढ़ से पीड़ित पशुपालकों को निशुल्क दवा का हुआ वितरण

जमानियां। क्षेत्र के गरुआ मकसूदपुर गांव में पशुपालन विभाग द्वारा कैंप लगा कर बाढ़ से पीड़ित पशुपालकों को निशुल्क दवा का वितरण किया।

बाढ़ राहत शिवर में विस्थापित पशुओं का टीकाकरण किया गया और इन पशुओं का चिकित्सकिय जांच की गई। पशुओं को बाढ़ से संबंधित होने वाली बीमारी से संबंधित जानकारी दी गई तथा इसके रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया गया। आयोजित शिविर में पशुपालकों को पशुओं के लिए दवा का वितरण भी किया गया। इस दौरान जंगीपुर के विधायक वीरेंद्र यादव ने भी मौका मुआयना किया और अपने हाथों से दवा का वितरण किया। प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि विस्थापित एवं प्रभावित करीब 250 पशुओं को गलघोटू का टीकाकरण किया गया है तथा इससे संबंधित बचाव के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी गई है। इस अवसर पर डॉ हसनैन अंसारी‚ डॉ दिलीप कुमार यादव‚ बबलू कुमार‚ नीलेश, सत्येंद्र, राहुल यादव, संजीव सिंह आदि मौजूद रहे।