गाजीपुर। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के द्वारा ऑनलाईन स्वरोजगार संगम कार्यक्रम के अन्तर्गत ऋण एवं टूल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार, योगी आदित्य नाथ जी रहे। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदेश के उद्यमी/हस्तशिल्पियों को विभिन्न स्वरोजगार परक योजनाओं जैसे-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ओ0डी0ओ0पी0 वित्तपोषण योजना एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि के अन्तर्गत ऋण वितरण तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान एवं ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत टूल किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर गाजीपुर एन0आई0सी0 में 04 लाभार्थियोंको ऋण तथा 02 लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने सिद्धार्थ नगर, मुरादाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर देहात, मथुरा, सहारनपुर के उद्यमियों से आनलाईन संवाद करके उद्योग स्थापना एवं मार्केटिंग के बारे में जानकारी लेते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामन की। इस अवसर पर उन्होंने एक सर्वे रिपोर्ट का विमोचन किया, जिसमें पिछले 05 वर्षो में स्थापित उद्योगों एवं उनमें प्राप्त रोजगार का नाम सहित विवरण दिया गया है। कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए विभाग की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत ऋण प्रदान कर उनकी कार्य में उन्नति का मार्ग प्रशस्त कराया गया है।
इस अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी गाजीपुर के निर्देशन में एन0आई0सी0 विडियों कान्फ्रेसिंग कक्ष में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मा0 नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल जी के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत श्री शंकराचार्य गौतम को पेपर दोना पत्तल उद्योग के लिए रू0 10.00 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत श्री आशीष मद्धेशिया कोलाई (मुरमुरा) उद्योग के लिए रू0 25.00 लाख एवं श्री धर्मवीर विश्वकर्मा को फर्नीचर उद्योग के लिए रू0 10.00 लाख तथा ओ0डी0ओ0पी0 वित्तपोषण सहायता योजना में संगम वर्मा को जूटवाल हैगिंग के लिए रू0 2.00 लाख का ऋण वितरित किया गया। इसके साथ ही ओ0डी0ओ0पी0 प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनान्तर्गत प्रशिक्षित मो0 कैफ अली को जूटवाल हैगिंग ट्रेड तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षित बिन्दु विश्वकर्मा को दर्जी के लिए टूल किट वितरित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अजय कुमार गुप्त, लीड बैंक मैनेजर सूरजकांत, सहायक प्रबन्धक पवारू राम, एन0आई0सी0 के नेटवर्क इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह, सूचना विभाग से धनन्जय कुमार तथा उद्यमी/हस्तशिल्पिी उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर के द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 में प्रथम चरण के प्रशिक्षितों को कार्यालय परिसर में टूलकिट वितरण सम्पन्न किया गया।