आवास हेतु जनपद को लक्ष्य प्राप्त

आवास हेतु जनपद को लक्ष्य प्राप्त

गाजीपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु सरकार से जनपद हेतु 372 आवासो का लक्ष्य विकास खण्डवार व ग्राम पंचायतवार प्राप्त हो गया है।

जिसके अन्तर्गत 7227 अनु.जाति/जनजाति के एवं 4145 अन्य कैटेगरी के आवासविहीन परिवारो को आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा कराये गये आवास प्लस सर्वे के आधार पर तैयार की स्थायी प्रतीक्षा सूची (PWL) में अंकित आवासविहीन पात्र परिवारो को ही आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी । जनपद की आम जनता के जानकारी हेतु जनपद की बेवसाइट http://ghazipur-nic-in पर आवास प्लस सर्वे के आधार पर तैयार की गयी स्थायी प्रतीक्षा सूची (Permanent waiting List) पर उपलब्ध करा दी गयी है। जनपद के समस्त चिन्हित लाभार्थियो कोे सूचित किया जाता है कि वे सम्बंधित सचिव व खण्ड विकास अधिकारी को अपने अभिलेख उपलब्ध कराकर आवास का आवंटन प्राप्त करना सुनिश्चित करें। यह आवास पूर्णतः राज्य सरकार द्वारा अनुदानित है, किसी प्रकार को कोई शुल्क देय नही है । यदि किसी लाभार्थियो को आवास प्राप्त करने में कोई भी व्यक्ति उनसे किसी प्रकार से धन की मांग करता है अथवा कोई अन्य समस्या होती है इसके लिए अपने विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी से उनके मोबाइल नम्बर पर अथवा व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करके समस्या का समाधान करा लें । यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो अधोहस्ताक्षरी के मोबाइल नम्बर 9454465241 , दूरभाष नम्बर 0548-2221303 एवं मोबाइल नम्बर 8840895163 , 9453517946 पर सम्पर्क कर सकते है।