
गाजीपुर। प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 22 मार्च 2025 तक बहराइच में किया जाना है। इस प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन 12 मार्च 2025 को प्रातः 10:00 बजे से नेहरू स्टेडियम, गोराबाजार, गाजीपुर में किया जाएगा।
इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि पर प्रातः 09:30 बजे तक अपनी प्रविष्टि दर्ज करानी होगी। संबंधित खिलाड़ियों से समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है ताकि चयन प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।