गाजीपुर। जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द्र यादव ने बताया कि जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल चयन/ट्रायल्स का आयोजन 20 जनवरी 2025 को प्रातः 10:00 बजे से नेहरू स्टेडियम, गोराबाजार, गाजीपुर में किया जाएगा।
इस आयोजन में जूनियर बालकों की हैंडबॉल और सीनियर पुरुषों की कुश्ती प्रतियोगिताओं का चयन किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि उसी दिन सुबह 9:30 बजे तक जमा कर सकते हैं।
चयनित खेल और उनकी पात्रता
हैंडबॉल (जूनियर बालक): जन्म तिथि 01 जनवरी 2005 या उसके बाद होनी चाहिए।
कुश्ती (सीनियर पुरुष): फ्री स्टाइल भार वर्ग: 57, 61, 65, 70, 74, 79, 88, 92, 97, 125 किग्रा
ग्रीको-रोमन भार वर्ग: 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97, 130 किग्रा
खिलाड़ियों को निम्नलिखित दस्तावेज़ लाना अनिवार्य
पात्रता प्रमाण पत्र (फोटोयुक्त)
प्रधानाचार्य से प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
विशेष जानकारी
खिलाड़ियों के लिए प्रवेश निःशुल्क है।
ट्रायल्स का उद्देश्य जिला स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान करना है। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने सभी पात्र खिलाड़ियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करें।