गाजीपुर। जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वावधान में सीनियर महिला कबड्डी के जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन 15 जनवरी, 2025 को नेहरू स्टेडियम, गोराबाजार में किया जाएगा। ट्रायल्स प्रातः 10 बजे से शुरू होंगे।
प्रवेश प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज
इस ट्रायल में भाग लेने की इच्छुक बालिकाएं अपनी प्रविष्टि 15 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे तक जमा कर सकती हैं। खिलाड़ियों को अपना फोटोयुक्त पात्रता प्रमाण पत्र, प्रधानाचार्य से प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र, और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा।
प्रवेश निशुल्क रहेगा, और चयनित खिलाड़ियों को आगे के स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा। जिला खेल कार्यालय ने युवतियों से इस मौके का लाभ उठाने और कबड्डी के खेल में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने की अपील की है।