गाजीपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 से 30 नवम्बर 2021 तक चलने वाले विधान सभा सामान्य निर्वाचन मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षित कार्यक्रम में 18 वर्ष एवं उससे अधिक के युवाओ को मतदाता सूची से जोड़े जाने एवं जनमानस में जन जागरूकता लाये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने पी0जी0काॅलेज0 गोराबाजार एवं स्वामी सहजानन्द महाविद्यालय पीरनगर गाजीपुर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता सम्बन्धी शपथ दिलायी ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने 18 वर्ष एवं उससे उपर की आयु पूर्ण कर चुके युवाओ को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर लोकतंत्र के उत्सव में बढ़ चढकर हिस्सा लेने तथा अपने पास पड़ोस एवं परिवाऱ के लोगो को मतदान के प्रति उनमें जागरूकता लाने की अपील की। उन्होने कहा कि 01 जनवरी 2022 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है उनका नाम मतदाता सूची में आना है और जो मृतक हो चुके है या जिनका नाम त्रृटिपूर्ण या गलत है, या नाम संशोधन कराना है। उनके लिए आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसकी समय सीमा 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2020 तक निर्धारित है। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण/विशेष अभियान के तहत 13 नवंबर दिन शनिवार, 21 नवंबर दिन रविवार, 27 नवंबर दिन शनिवार को दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए सभी मतदान केंद्रों/स्थलों पर विशेष अभियान आयोजित कराए जाएंगे। उन्होने छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची में बी.एल.ओ के माध्यम से आपका नाम जुड़वा सकते है, संशोधन करा सकते है या एक से अधिक विधान सभा मे नाम होने पर नाम हटवा सकते है। उंन्होने कहा कि विशेष परिस्थितियों में यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। यदि कोई समस्या का समाधान नही हो पा रहा तो तो अपने मोबाईल से जिलाधिकारी/उपजिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी को फोन करके अपनी समस्या को बता सकते है। उन्होने बताया कि मतदता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिए फॉर्म 6, प्रवासी भारतीयों के लिए फॉर्म 6क, मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए फॉर्म 7, नाम या अन्य किसी विवरण में संशोधन कराने के लिए फॉर्म 8 एवं एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानांतरित कराने के लिए फार्म 8‘क‘ भरते हुए संचालित विशेष अभियान का लाभ उठा सकते हैं । उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि प्ले स्टोर के माध्यम से अपने अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड करके अपने घर, से ही ऑनलाइन फॉर्म भरकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए विशेष अभियान तिथियों में अपने-अपने मतदान केंद्रों/स्थलों पर उपस्थित होकर बीएलओ अथवा पदाभिहित अधिकारियों के पास अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय से समस्त शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी एवं विद्यालय के छात्र-छात्राए शामिल रहे।