ग़ाज़ीपुर। जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक डा0 ओम प्रकाश सिंह, ने
किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जेल की व्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। अधिकारियों ने सभी बैरकों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। सभी को प्रत्येक दशा मे मास्क का प्रयोग करने की सलाह दीं। इसके पश्चात बारी-बारी से सभी बैरको का निरीक्षण किया गया, तथा बैरको मे बन्दियो से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। जिला कारागार के रसोई घर के निरीक्षण के दौरान बन रहे भोजन के मीनू की जानकारी लेते हुए गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल के अन्दर किसी भी दशा मे मोबाइल का प्रवेश न होने पाये इस हेतु रोस्टर बनाकर चेंकिग अभियान चलाकर चेक किया जायंे। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए उचित दूरी का पालन करने का निर्देश देते हुए प्रत्येक बंदी को मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा।