
गाजीपुर। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम गोदाम का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था, उनके उचित रख-रखाव और गोदाम में की गई अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, ए.आर. को-ऑपरेटिव एवं ईवीएम के नोडल अधिकारी अंसल कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय शंकर मिश्रा और जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार के साथ-साथ अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को ईवीएम की सुरक्षा और रखरखाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।