जिलाधिकारी की चढ़ी त्योरि

जिलाधिकारी की चढ़ी त्योरि

गाजीपुर। कोविड-19 इण्टीग्रटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर आई सी
सी सी विकास भवन में गुरूवार को जिलाधिकारी एम पी सिंह ने प्राप्त काल एवं उसके निस्तारण के सम्बन्ध में लगाये गये टीमो द्वारा क्या-क्या कार्यवाही की गयी है जिसकी समीक्षा, प्रत्येक रजिस्टर को चेक कर किया। एक रजिस्टर में किसी शिकायतकर्ता द्वारा ऑक्सीजन की कमी की शिकायत की गयी परन्तु कन्ट्रोल रूम में ड्यूटि पर कार्यरत कर्मचारी द्वारा रजिस्टर पर यह लिख कर फोन रख दिया गया कि किसी पास के सी एच सी या पी एच सी पर सम्पर्क करे, जिसे देखते ही जिलाधिकारी की त्योरि चढ गयी और फटकार लगाते हुए उन्होने सख्त निर्देश दिया कि आप द्वारा जमीनी हकीकत पर उतर कर कार्य करने की जरूरत है न कि फार्मेल्टी अदा करने की। जब तक कि शिकायत करने वाला आश्वस्थ नही हो जाता आप लोगो द्वारा उससे बराबर फोन पर बने रहते हुए उसे संतुष्ट करने की जरूरत है।

आज जिलाधिकारी एम पी सिंह अध्यक्षता एंव पुलिस अधीक्षक डा0ओम प्रकाश सिंह की उपस्थिती में कोविड टीम-9 की बैठक कोविड-19 इण्टीग्रटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर आई सी सी सी विकास भवन में सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने कोविड टीम-9 एंव निगरानी समिति के सदस्यो से विन्दुवार समीक्षा करते हुए जानकारी ली एंव समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिसका जो भी दायित्व सौंपे गये है वह हर हाल में पूर्ण करे इसके किसी स्तर की लापरवाही क्षम्य नही होगी। कोविड एल-2 अस्पताल में आक्सीजन सिलेण्डर, दवायें, बेड आदि सभी सुविधायें बेहतर रहे। होम आईशोलेसन में जिन मरीजो को आक्सीजन की आवश्यकता है वो शासन की गाईड लाईन के हिसाब से आक्सीजन प्राप्त कर सकता है।
ग्रामीण स्तर पर जिला पचायत राज अधिकारी एवं शहरी क्षेत्रो में ई0 ओ0 नगर पालिका द्वारा प्रति दिन साफ सफाई व सेनेटाइजेशन का कार्य लगातार किया जाये, कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से होम आइसोलेशन के मरीजों का हालचाल लेते रहे तथा उन्हें मेडिकल किट भी उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अन्त्येष्ठि स्थलो पर कमजोर एवं असहाय व्यक्तियों को रू0 5000 हजार की आर्थिक सहायता दी जायेगी इस हेतु टीमो को लगाया गया है। निगरानी समिति की टीम द्वारा जनपद में बाहर से आ रहे लोगों पर नजर रखते हुए उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा जाये तथा अधिक से अधिक लोगों का कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया जायें। बैठक में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा, प्रशिक्षु पी सी एस प्रतिभा मिश्रा, टीम-9 के सदस्य एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।