जमानियां। क्षेत्र की जर्जर सड़कों और सिंचाई व्यवस्था की बदहाली को लेकर जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ताड़ीघाट रजवाहा के किनारे ग्राम सभा कालनपुर नहर पुलिया से ग्राम सभा जीवपुर नहर पुलिया तक करीब 6 किमी की पक्की सड़क बनी हुई है, लेकिन विभाग ने सात महीने पहले उस पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया है। इस वजह से बरसात के दौरान एक स्कूल वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और कई लोग घायल हो गए थे।
बसंत यादव ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार अधिशासी अभियंता का ध्यान आकृष्ट कराया और जिला पंचायत सदन में भी मामला उठाया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि सड़क से मिट्टी हटवाने के लिए तत्काल निर्देश जारी करें, अन्यथा वे लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। बसंत यादव ने हरपुर माइनर की अधूरी सफाई को लेकर भी चिंता जताई। ताड़ीघाट-रजवाहा से रघुनाथपुर तक जाने वाली 9 किमी लंबी इस माइनर की शील्ट सफाई अधूरी रहने से पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं। माइनर में बडे बडे घास भुस के साथ पेड भी गिर हुआ है। उन्होंने इस मामले की जांच कराकर उचित सफाई कराने और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस माइनर से हरपुर, खिजिरपुर, कालनपुर, मथारा, ताजपुर मांझा, राघोपुर, चित्तावनपट्टी, मंझरिया, मतसा, रघुनाथपुर गांव की सिंचाई होती है।इस सड़क का उपयोग कालनपुर, खिजिरपुर, ताजपुर, जगदीशपुर, राघोपुर, चित्तावनपट्टी, मंझरिया, मतसा, जीवपुर आदि गांवों के लोग करते हैं। जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगता है, तो लोग इसी मार्ग से आवागमन करते हैं, लेकिन खराब स्थिति के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।