गाजीपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विधिक जागरूकता द्वारा महिला सशक्तिकरण के शिविर का आयोजन रायफल क्लब, गाजीपुर में आयोजित किया गया है।
कामायनी दूबे, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिरकण, गाजीपुर, श्री आशीष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार, सदर, गाजीपुर, श्रीमती सोना सिंह, सी0डी0पी0ओ0, गाजीपुर, श्री घनश्याम लाल श्रीवास्तव, विधिक प्रकोष्ठ अधिवक्ता, गाजीपुर, सुश्री खुर्शीदा बानों, विधिक प्रकोष्ठ अधिवक्ता, गाजीपुर, सुश्री शिखा सिंह, जिला समन्वयक, गाजीपुर एवं श्रीमती नेहा राय, महिला कल्याण अधिकारी, गाजीपुर की उपस्थिति में सम्पूर्ण भारतवर्ष में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अनुसरण में विधिक सेवा व सहायता गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विधिक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं के लिए किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव दिनांक 02.10.2021 से 14.11.2021 तक मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य भारत के संविधान में जनसामान्य के जीवन व व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन रोकने के लिए मौलिक अधिकार दिया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के सचिव महोदया ने जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान में न्याय सभी के लिए उपलब्ध है। न्याय पाने का सभी को समान अधिकार है। यदि कोई व्यक्ति अपना मामला न्यायालय में प्रस्तुत करना चाहता है अथवा उसका कोई प्रकरण न्यायालय में लम्बित है तो उस व्यक्ति की गरीबी न्याय दिलाने में रूकावट नही होगी। वर्तमान समय में तहसील स्तरीय न्यायालय से उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय तक न्याय दिलाये जाने हेतु विधिक सेवा समितियां, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समितियां कार्य कर रही है। कोई भी व्यक्ति जो अनुसूचित जाति या जनजाति का सदस्य है मानव दुर्यव्हार एवं बेगारी से पीड़ित है, स्त्री या बालक है, मानसिक रूप से अस्वस्थ अथवा असमर्थ है, जातीय हिंसा, अत्याचार, औद्योगिक कर्मकार आदि श्रेणी में आने वाले व्यक्ति है, तो निःशुल्क विधिक सहायता पाने के हकदार है। सचिव महोदया द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि 22.01.2022 को प्रस्तावित विशेष लोक अदालत में वैवाहिक विवादों के समाधान के लिए श्च्तम.स्पजपहंजपवद ैचमबपंस स्वा ।कंसंज वित उंजतपउवदपंस क्पेचनजमेश् का भी आयोजन किया जाना है।