![0144 (3)](https://news.zamania.in/wp-content/uploads/2025/02/0144-3.jpeg)
गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के तुलसीपुर स्थित दिव्य लोक शिवपूजन बाबा आश्रम में हर रविवार की भांति इस रविवार को भी भक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ा। बिहार सहित गाजीपुर और आसपास के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आश्रम पहुंचे।
आश्रम की मान्यता है कि यहां दर्शन-पूजन से सभी कष्ट दूर होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यही कारण है कि श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। दर्शन-पूजन के उपरांत भक्तों को महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। इस अवसर पर आश्रम के सचिव राजेश चौबे ने जानकारी दी कि आश्रम में भगवान विष्णु के दशावतार मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे भक्तों के सहयोग से जुलाई 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। भक्तों की आस्था और श्रद्धा को देखते हुए आश्रम प्रबंधन ने सेवा व सुविधाओं को और बेहतर करने का संकल्प लिया है।