बाढ प्रभावित क्षेत्रों का डीएम व एसपी ने नाव द्वारा किया निरीक्षण

बाढ प्रभावित क्षेत्रों का डीएम व एसपी ने नाव द्वारा किया निरीक्षण

गाजीपुर। जनपद में बाढ की विभिषिका को देखते हुए आज जिलाधिकारी एम पी सिंह , पुलिस अधीक्षक डा0ओपी सिंह ने जनपद के बाढ प्रभावित क्षेत्रो का नाव द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने ग्राम सभा उतरौली, ग्राम सभा नसीरपुर, हसनपूरा, बिरउपुर, दुल्लापुर, रामपुर का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सम्बन्धित ग्राम प्रधानो को निर्देश दिया वे अपने निधि से क्षेत्र में जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित रखेगे तथा साथ ही बाढ से प्रभावित लोगो के सम्बन्ध में सूचना संकलित कर तत्काल कन्ट्रोल रूम को सूचित करेगे, जिससे प्रभावित लोगो को बनाये गये आश्रय केन्द्रो पर पहुचाया जा सके। उन्होने उपस्थित ग्रामवासियों से वार्ता उनकी समस्याओ का सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बाढ प्रभावित क्षेत्रो के लेखपाल एवं सचिव एंव खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समय-समय पर अपने सम्बन्धित बाढ ग्रस्त क्षेत्रो का भ्रमण करते हुए प्रभावित लोगो को खाने, पीने, तथा पशुओ के लिए चारा पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए, सूचना से अवगत करायेगे। आशा, एएनएम, आगनवाडी कार्यकत्री अपने-अपने क्षेत्रो में बनाये गये बाढ चौकियों पर उपस्थित रहे।