गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में पशु आश्रय स्थल एवं सहभागिता योजना में किये गये कार्यो की समीक्षा बैठक राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक मे सहभागिता योजना की समीक्षा के दौरान विकास खण्ड बिरनो एंव सदर में बनाये गये गो आश्रय स्थल में पशु पालको के दिसम्बर 2019 से भुगतान न किये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए पशु चिकित्साधिकारी डा0 विनोद कुमार एवं डा0 हरिवंश सिंह से स्पष्टिकरण मांगा तथा पशु चिकित्सालय के लेखाकार अभिषेक राय के संतोषजनक कार्य न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके स्थानान्तरण हेतु स्वयं मौके पर मण्डलीय अधिकारी से टेलिफोनिक वार्ता कर जनपद गाजीपुर से श्री राय को रीलिंव करने की जानकारी दी।
श्री राय जनपद गाजीपुर में पिछले 07 वर्षो से लेखाकार के पद पर कार्य कर रहे थे। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में जितने भी पशुपालक है उनको अगले 03 दिनो में माह अक्टूबर 2021 तक भुगतान प्रत्येक दशा में करने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि पशुपालको का जब तक भुगतान नही किया जाता है तब तक पशुपालन विभाग के समस्त कर्मचरियों (चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर) का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसके उपरान्त भी भुगतान नही हुआ तो सम्बन्धित के विरूद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया जायेगा। सहभागिता योजना में समस्त पशु चिकित्साधिकारी अपने अपने क्षेत्रो में प्रत्येक सप्ताह सत्यापन कर रिपोर्ट अनुमोदन हेतु फाईल बनाकर भेजेगे। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बैठक मे प्रतिभाग न करने का कारण पूछने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा बिना सूचना के 14 दिनो से लापता होने के कारण तथा मोबाईल फोन बंद होने से संपर्क नही हो पा रहा है। जिसपर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके 15 दिनो का वेतन अदेय करते हुए शासन को निलंबन की कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित करने का निर्देश मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी , समस्त पशु चिकित्साधिकारी एंव अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।