गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खंडों की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने राज्य सरकार द्वारा चयनित जनपद के छह आकांक्षात्मक विकास खंडों – रेवतीपुर, सादात, देवकली, बाराचवर, विरनो और मरदह में हो रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
डीएम ने दिए सख्त निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आकांक्षात्मक विकास खंडों में स्वास्थ्य, कुपोषण, जल संसाधन, शिक्षा, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन, कृषि और आधारभूत अवसंरचना जैसे महत्वपूर्ण मानकों पर तेजी से कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह कार्य शासन की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है और मुख्यमंत्री स्वयं इन विकास खंडों को लेकर बेहद गंभीर हैं। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई तय है।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पाण्डेय, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य, अर्थ एवं संख्याधिकारी चंद्रशेखर, डीसी एनआरएलएम, संबंधित खंड विकास अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की नीति के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के भीतर विकास कार्य पूरे किए जाएं ताकि इन आकांक्षात्मक विकास खंडों को समग्र रूप से विकसित किया जा सके।