परीक्षा सकुशल‚ शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए डीएम ने की बैठक

परीक्षा सकुशल‚ शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए डीएम ने की बैठक

गाजीपुर। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य /विशेष चयन) प्रा0परीक्षा 2021 दिनांक 05 दिसम्बर 2021 को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुइ।

बैठक मे जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा दो पालियो में सम्पन्न होगा। जिसमें पूर्वान्ह 09ः30 बजे से 11ः30 बजे तक प्रथम पॉली तथा अपरान्ह 02ः30 से 03ः30 बजे तक द्वितीय पाली की परीक्षा सम्पन्न होगी। परीक्षा को सम्पादित कराये जाने हेतु जनपद में कुल 27 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है। परीक्षा की सुचिता, संवेदनशीलता एवं गम्भीरता के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रो पर सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। जिसमे 09 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 27 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाये गये है। अपर जिलाधिकारी वि0रा0 को परीक्षा कराये जाने हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने निर्दिष्ट परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा तिथि 05 दिसम्बर 2021 से एक दिन पूर्व पहुचकर अपने अपने केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक के साथ बैठक कर परीक्षा से सम्बन्धित समस्त तैयारियों की समीक्षा करेगे। परीक्षा दिवस को सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा सुरक्षित अभिरक्षा में कोषागार से प्राप्त प्रश्न-पत्रो के शिल्ड पैकेट/बाक्स को प्रातः 08 बजे तक केन्द्र पर्यवेक्षक/स्टेटिक मजिस्ट्रेट को प्राप्त कराया जायेगा ंतथा अपने सेक्टर में आवंटित परीक्षा केन्द्रो पर भ्रमणशील रहेगे । प्रश्न पत्रो के गोपनीय पैकेट केन्द्र पर्यवेक्षक, अन्तरीक्षक एंव आयोग के सहायक पर्यवेक्षक की पूरी सी सी टी वी /वीडियों रिकार्डिंग के साथ अपने देख रेख खुलवायेगे। उन्होने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र मे किसी परीक्षार्थियों द्वार किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस, मोबाईल फोन, कैल्कूलेटर, घडी, सादे काजग, कापी , किताबे, नोट्स, खाद्य समाग्री, गुटका आदि पूर्णतया वर्जित रहेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक (नगर) गोपी नाथ सोनी, जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी राय एवं समस्त सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।