गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में 37 बिन्दु,/विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सा, समाज कल्याण, दिव्यांग, प्रोबेशन, कृषि, जल निगम, बेसिक शिक्षा, गन्ना, विद्युत,सहकारिता, आर0ई0एस0, बाल विकास, सिचाई, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, आई जी आर एस, आदि विभागो द्वारा करायी जा रही शासन की योजनाओ के विभिन्न कार्याे की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी।जिलाधिकारी नें जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को बैठक में प्रतिभाग न करने तथा उनके द्वारा बुकलेट में गलत रिपोर्ट फीड कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टिकरण का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा नहरो में टेल तक पानी पहुचाये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा नहरो मे प्रत्येक दशा मे टेल तक पानी पहुचाने का निर्देश दिया। जिससे किसानो को सिचाई करने मे किसी प्रकार की असुविधा ने उन्होने पिछले एक माह का टेल तक पानी पहुचाये जाने की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने समस्त सरकारी विभागो से अपेक्षा की है कि जिन-जिन विभागो के विद्युत बिल बकाया है वे विभाग विद्युत बिल का भुगतान कर दें तथा धनराशि उपलब्ध न होने पर पत्राचार कर बजट मंगाये। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ती अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन तहसीलो में अभी तक सरकारी गल्ले की दुकानो का अवस्थापना नही हुआ है वहां एक सप्ताह में सभी दुकानो का अवस्थापना करा लिया जाये अन्यथा सम्बन्धित का वेतन आहरण पर रोक लगायी जायेगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी निर्देश दिया कि जिन जिन पशुओ का अभी तक टीकाकरण नही हुआ उन्हें टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। जनपद में कितनी सड़के सही स्थिति में है और कितनी खराब स्थिति में है तथा कहां-कहां कार्य कराया जा रहा है उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने शोलर फोटोवोल्टेईक सिंचाई पम्प की आपूर्ती एवं उसके स्थापना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी उपनिदेशक कृषि से लिया। जनपद में जितने भी निर्माणाधीन आगनवाड़ी केन्द्र है उसे जल्द से जल्द पूरा करते हुए विद्युत कनेक्शन, कराने का निर्देश दिया। पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद के 1238 ग्रामो में बनाये जाने वाले सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण की जानकारी लेने पर 03 स्थानो पर निर्माण कार्य अनारम्भ होना बताया गया जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शाम तक सामुदायिक शौचालय एंव पंचायत भवन के सम्बन्ध मे किन-किन स्थानो पर निर्माण कार्य प्रारम्भ है, किन-किन स्थानों पर कार्य शुरू नही हुए है तथा कहा-कहा विवाद की स्थिति है तो सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होने जनपद में सीवर पाईप लाईन के कार्य स्थिति की जानकारी ली तथा एस टी पी के कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को आई जी आर एस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का कल 16.07.2021 तक निस्तारण का निर्देश दिया तथा कहा कि इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी इसकी समीक्षा शासन स्तर से की जाती है। बैठक मे उन्होने कायाकल्प योजना, अमृत योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री शहरी/ग्रामीण आवास योजना, अवशिष्ठ प्रबन्धन, एंव अन्य विभागो द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा विस्तार की तथा सरकार की लाभकारी योजनाओ का लाभ प्रत्येक दशा मे ंकिसानो / आम जनमानस को उपलब्ध कराया जाय तथा प्रचार- प्रसार कराते हुए योजनओं की जानकारी दी जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्या, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, परियोजना निदेशक बाल गोविन्द, समाज कल्याण अधिकारी राम विलास यादव, डी0एस0ओ0 कुमार निर्मलेन्दू, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जल निगम, देवकली पम्प कैनाल, अधिशासी अधिकारी नगर पलिका/पंचायत एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।