प्रशिक्षण में अनुपस्थित अधिकारीयों के विरूद्ध कार्यवाही करने का डीएम ने दिया निर्देश

प्रशिक्षण में अनुपस्थित अधिकारीयों के विरूद्ध कार्यवाही करने का डीएम ने दिया निर्देश

गाजीपुर। त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन पंचायत सामान्य 2021 को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से दो पालियों में निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकार तथा सेक्टर /जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण 02.04.2021 को जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में स्वामी सहजानन्द पी जी कालेज गाजीपुर में सम्पन्न हुआ था ।

जिसमें आर ओ 01 एवं ए आर ओ 14 तथा 06 सेक्टर
मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित 01 आर0 ओ0 रिजर्व जिसमें वीर अभिमन्यु कुमार जिला आबकारी अधिकारी, एवं 14 ए0 आर0 ओ0 रिजर्व जिसमें देवी शरण गौतम विपणन निरीक्षक, मदन मोहन तिवारी चकबन्दी अधिकारी, लल्लन प्रसाद यादव प्रधानाध्यापक यू पी एस देवकली,मोहन लाल नेत्र परीक्षण अधिकारी, कन्हैया सिंह वेनेटरी फार्मासिस्ट सीबीओ, राजेन्द्र प्रसाद राव अवर अभियन्ता जे0ई0 आर ई0डी0, डा0 विजेन्द्र कुमार चिकित्साधिकारी कार्यालय आयुर्वेदिक, राम सिंह प्रशुधन प्रसार अधिकारी सी वी ओ कार्यालय गाजीपुर, विनोद कुमार दूबे जे0ई आर ई डी, जहेन्द्र नाथ यादव प्राविधिक सहायक कृषि प्रसार सैदपुर, अखिलेश कुमार सिंह वेनेटरी फार्मासिस्ट, डा0 शक्ति भूषण सिंह चिकित्साधिकारी आयुर्वेदिक यूनानी, अशोक कुमार सिंह सहायक प्रभारी फल संरक्षण एंव श्रीराम सिंह मण्डी सचिव कार्यालय सचिव जंगीपुर, तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट में अनुपस्थित जितेन्द्र सिंह सहायक अभियन्ता तृतीय निर्माण खण्ड जल निगम, ओम प्रकाश प्रसाद अवर अभियन्ता तृतीय निर्माण खण्ड जल निगम, पारस नाथ प्रजापति सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खण्ड द्वितीय सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में डा0 सत्येन्द्र सिंह राजपूत पशु चिकित्साधिकारी अधिकारी, राहुल कुमार अवर अभियन्ता लोक निर्माण खण्ड द्वितीय, एंव रमेश कुमार अवर अभियन्ता लोक निर्माण खण्ड प्रथम के अनुपस्थित होने पर उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओ अन्तर्गत कार्यवाही का निर्देश दिया।