गाजीपुर। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांता दिवस के शुभ अवसर पर आज को कम्पोजिट विद्यालय बवेडी के प्रांगण में बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत चिन्हित नामांकित व समाज की मुख्य धारा में जुड़ चुके दिव्यांग बच्चों की जनपद स्तरीय समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी एमपी सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति जिलाधिकारी एम पी सिंह ने बच्चों के समग्र विकास हेतु कोरोना-गाईडलाइन पालन के साथ-साथ शैक्षिक विकास हेतु आने वाली समस्त बाधाओं को प्रशासनिक स्तर पर समाप्त करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को कोरोना महामारी के दृश्टिगत् मास्क का प्रयोग करने व बार-बार साबुन से हाथ धोने, एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी बनाये रखने हेतु आह्वान किये। बेसिक शिक्षा विभाग का इस आशय हेतु आभार प्रकट किया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग की अनूठी पहल एक्सीलेरेटेड लर्निग कैम्प की पढ़ी हुयी छात्रा कुर्था-सदर निवासी ज्योति साहनी को आज ही के दिन डा0 शकुन्तला मिश्रा दिव्यांग व पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया जा रहा है एवं एक्सीलेरेटेड लर्निग कैम्प में ही पढ़ी शकुन्तला चौहान जिसने काशी हिन्दू विष्वविद्यालय की परास्नातक एव बी0एड की प्रवेश परीक्षा में एक साथ प्रथम स्थान लाकर जनपद का नाम रोशन किया है। जिसे स्वयं के हाथों पुरस्कृत किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर हेमन्त राव द्वारा दिव्यांग बच्चों हेतु संचालित विभाग के समस्त कार्यक्रमों को धरातल तक पहुंचाने हेतु अभिभावको व विशेष शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए अपने आशीर्वचन में उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्त योजनाओं का अक्षरक्षः अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा और इनके शैक्षिक विकास में आने वाली अड़चनों को कम करने का प्रयास किया जायेगा। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अनुपम गुप्ता द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों, अभिभावकों, विशेष बच्चों व कम्पोजिट विद्यालय बवेड़ी के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं व बच्चों का आभार प्रकट किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में छूकर पहचानों प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विशाल प्रथम, सुन्दरम द्वितीय व उमेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में गुड़िया प्रथम, पायल द्वितीय व गुड़िया-2 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुलेख प्रतियोगिता में आरती प्रथम, पायल द्वितीय व प्रिया न तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही कला प्रतियोगिता में रानी चौहान प्रथम, राजनन्दिनी द्वितीय, अंजलि कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। जनपद स्तरीय इस प्रतियोगिता में समवेत नृत्य, गायन, कुर्सी दौड, चम्मच दौड़, लघु नाटिका जैसे अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस षैक्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी, सदर प्रीति गोयल, जिला समन्वयक प्रशिक्षण व सामुदायिक सहभागिता, विकास खण्ड के ए0आर0पी0 के साथ-साथ फिजियोथेरेपिस्ट व समस्त विशेष शिक्षक गाजीपुर सक्रिय रूप से प्रतिभाग किए। कार्यक्रम का संचालन विशेष शिक्षक राम प्रवेश तिवारी ने किया।