गाजीपुर के जमानियां में समाजिक सुरक्षा योजना के तहत उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी के द्वारा बरूईन गांव स्थित मुसहर बस्ती के लोगों में मंगलवार को गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया। इस दौरान तहसील कर्मियों द्वारा चिन्हित कर लोगों को कम्बल वितरण की गई। खुले आसमान के नीचे तम्बू लगाकर बंजारा का जिंदगी गुजर बसर करने वाले दर्जन लोगों के बीच कम्बल वितरण करने पर लोगों ने आयोजित कार्यक्रम के लिए सरकार को दुहाई दिया। वैसे गरीब, असहाय, विकलांग लोगों के लिए उपजिलाधिकारी के माध्यम से 75 कम्बल मुहैया कराई। इस दौरान उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी ने कम्बल वितरण के बाद उन्होंने कहा कि वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। उन लोगों को चिन्हित कर कम्बल का वितरण किया जाना चाहिए। तिवारी ने बताया कि आने वाले समय मे ठंड का प्रकोप ओर ज्यादा बढ़ने की संभावना है। जिसके कारण सरकार के द्वारा वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत गरीब,निशाहय लोगों को कम्बल वितरण किया गया। बताया जाता है। की एकाएक बढ़ती ठंड से स्थानीय रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड व सड़क के किनारे ठिठुर रहे गरीब असहायों के बीच कंबल का वितरण किया जाए। ठंड की रात में असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है। डा, हर्षिता तिवारी ने कहा कि रात के अंधेरे में जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने की समाज सेवियों को बहार निकल गरीबों का दर्द समझ गरीबों व असहायों के बीच कंबल वितरण करने के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से मरने से बचाऊंगी। और तभी से सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूम कर जरूरतमंद असहायों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। उक्त मौके पर विजय कुमार सहित अन्य तहसील कर्मी मौजूद रहे।