डोर टू डोर करा गया जा रहा वैकसीनेशन

डोर टू डोर करा गया जा रहा वैकसीनेशन

ज़मानियां। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डोर टू डोर वैक्सीन लगाने के लिए टीम को रवाना किया जा रहा है। वही स्वास्थ्य केंद्र पर भी प्रतिदिन वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देख स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से गंभीर नजर आ रहा है। विभाग द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जिन लोगों को पहले कोरोना हो चुका है और कोरोना के कारण उनके दिमाग पर असर पड़ा है, उनकी नियमित जांच की जा रही है। ऐसे मरीजों सहित परिवार के सदस्यों कि काउंसलिंग की जा रही है। कोरोना की ओमिक्रोन वेरिएंट को देखते हुए विभाग की ओर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रविरंजन ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिला स्वास्थ्य कर्मी जा रहे है जो प्रतिदिन वैक्सीनेशन कर रहे है। प्रतिदिन 2500 का लक्ष्य रखा गया है। जिसके सापेक्ष स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण भी कर रहे है।