गाजीपुर के जमानियां स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में बेसहारा जरूरत मंदो में कम्बल का वितरण किया गया। शनिवार को आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस डा, हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। जिनमें प्राप्त हुई शिकायतों 31 में से महज 3 का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। ज्यादातर शिकायतें जमीन के विवाद से संबंधित प्राप्त हुईं। जिनके जल्द निस्तारण के लिए आश्वासन दिया गया है। इस दौरान उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की आवेदनों को गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके। बताया जाता है। की संपूर्ण समाधान दिवस पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुन कर निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देश दी। उक्त मौके पर तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, विकास खंड अधिकारी यशवंत कुमार राव, क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव के साथ संबंधित थाना के पुलिस कर्मी व अन्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस पर फरियादियों की समस्या सुनते। एसडीएम डा, हर्षिता तिवारी, तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव, सीओ अनूप कुमार सिंह, विकास खंड अधिकारी यशवंत कुमार राव आदि कर्मी रहे।