गाजीपुर। महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने हेतु सुगमता की दृष्टि से जनपद के लोक निर्माण विभाग, गेस्ट हाउस के सभाकक्ष में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम श्रीमती शशि मौर्या की सदस्य सचिव, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समीक्षा के दौरान कई क्षेत्रो से आई महिलाओ द्वारा अपनी अपनी शिकायत मा0सदस्य महोदय, के समक्ष प्रस्तुत किया गया। महिला जनसुनाई में 10 महिलाओं द्वारा अपनी अपनी शिकायत पत्र दिया गया।
जिसमें वन स्टाफ सेन्टर के माध्यम से प्रकरण में महिला पुनम चौधरी, फूला देवी, रीया, आरती, कलावती, जलावती, उमा, हेवन्ती इश्रत जहा, जन्नत बानो एवं तरन्नूम द्वारा महिला उत्पीड़न में पति द्वारा छोड़े जाने/दूसरी शादी करने/घर ससुराल वाले द्वारा प्रताणित करने, छेडखाडी, दहेज प्रथा एव अन्य प्रकरण का मामला सामने आया तथा प्रकार कुछ प्रकरण कोर्ट का मामला भी बताया गया। मा0 सदस्य महोदय द्वारा उत्पीड़न की शिकार महिलाओ के बारे में जानकारी लेते हुए उपस्थित विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि ऐसे प्रकरण संज्ञान में आते ही तत्काल कार्यवाही कर निस्तारण किया जाय, जितने भी मामले आज की तिथि में आये है उसे अवश्य निस्तारण कर लिया जाये तथा निस्तारण के उपरान्त हमे अवश्य अवगत कराया जाये।
इस अवसर पर महिला थानाध्यक्ष श्रीमती ममता, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, दिलिप कुमार पाण्डेय जिला कार्यक्रम अधिकारी, रामनगीना यादव, निरज सिंह, वन स्टाप सेन्टर प्रभारी मैनेजर श्रीमती प्रियंका प्रजापति (केस वर्कर), विमला मौर्या प्रबन्धक चाइन्ड लाईन, जिला बाल संरक्षण ईकाई से श्रीमती गीता श्रीवास्तव तथा महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती नेहा राय तथा जिला समन्वयक शिखा सिंह गौतम व श्रीमती लक्ष्मी मौर्या उपस्थित रही।