जमानियां। स्थानीय हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ग्राम सभा बरूईन निवासी एवं श्री आदित्य इंटर कॉलेज, दाउदपुर के शिक्षक किशलय कांत सिंह ने अपने पिता कैलाश सिंह की पुण्यतिथि पर एक वृहद कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में लगभग 250 कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पूर्व छात्र मन्नू सिंह ने अपने संबोधन में किशलय कांत सिंह के इस पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली इस पहल के लिए मैं उनकी सराहना करता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य एवं मंगलमय जीवन की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया। इस अवसर पर प्रो. अरुण कुमार, डॉ. अभिषेक तिवारी, डॉ. विजय श्याम पांडेय, शिक्षक प्रभाकर सिंह, सभासद प्रमोद कुमार यादव, पूर्व प्रधान कर्जहीं अजय गुप्ता, वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि मदनपुरा जितेंद्र कुमार, प्रधान प्रतिनिधि योगेंद्र संदीप जायसवाल, शंभू नाथ यादव, कमलेश प्रसाद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।