
जमानियां। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर पुराने और जर्जर हो चुके पैनलों को बदलने का महत्वपूर्ण कार्य कल, शुक्रवार को किया जाएगा। इस कार्य के चलते उपकेंद्र पर तीन नए और अत्याधुनिक पैनल स्थापित किए जाएंगे। इस अपग्रेडेशन के कारण, कल सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक (या कार्य पूर्ण होने तक) पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अवर अभियंता (जेई) इंद्रजीत पटेल ने बताया कि यह बदलाव उपभोक्ताओं को भविष्य में बेहतर और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुराने पैनल जर्जर हो चुके थे, जिसके कारण आपूर्ति में व्यवधान आ सकता था। नए पैनल लगने से उपभोक्ताओं को अधिक स्थिर और सुचारु बिजली मिलेगी। श्री पटेल ने उपभोक्ताओं से इस दौरान सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि विभाग कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का हर संभव प्रयास करेगा ताकि लोगों को कम से कम असुविधा हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्य उपभोक्ताओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। अतः, जमानियां के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे कल सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण होने वाली असुविधा के लिए सहयोग करें।