
गाजीपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर के प्रधानाचार्य ने सूचित किया है कि जीएमआर इन्फ्रा कम्पनी आगामी 09 मई, 2025 को नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तुलसीपुर, गाजीपुर में सुबह 10:00 बजे रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है।
इस रोजगार मेले में इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, और इलेक्ट्रीशियन पावर डिस्ट्रीब्यूशन (ईपीडी) व्यवसायों से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड की फोटोकॉपी और आईटीआई के मूल प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी के साथ निर्धारित तिथि और स्थान पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं। इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता या अन्य भत्ता देय नहीं होगा।