जमानियाँ। स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में गुरुवार को पौधरोपण के लिए वन विभाग के अधिकारीयों संग नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठक हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए वन विभाग के एसडीओ जय प्रकाश ने कहा कि वनों में हो रही अवैध कटान के चलते पर्यावरण को खतरा पहुंच रहा है। अंधाधुंध पेड़ कटने से वन जीवों व मनुष्यों के बीच लगातार संघर्ष बढ़ रहा है। पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पेड़ों की कटाई रोकने के साथ ही पौधरोपण करना होगा। सड़कों के किनारे पीपल व बरगद का पेड़ लगाने से जहां पर्यावरण शुद्ध होगा वहीं यात्रीयों को छाया मिलेगी। इस वर्ष शासन की ओर से आये लक्ष्य के सापेक्ष ग्राम सभावार सूची तैयार कर पौधों का वितरण किया जाएगा। इन पौधों को किसान भी ले सकेंगे। उन्होंने ग्राम प्रधानों को लगाए गए पौधों के रख रखाव सहित अन्य जानकारी विस्तार से दी। वही उन्होंने कहा कि यदि जरूरत महसूस हो तो ट्री गार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि पौधों को सुरक्षित रखा जा सकें। वीडियो हरिनरायन ने कहा कि रोजगार सेवक‚ सेक्रेटरी‚ ग्राम प्रधान को वृक्ष अभिभावक बनाया गया है और पौधे के देखरेख की जिम्मेदारी उन्हीं को सौंपी गई है। इस दौरान उन्होंने प्रति ग्राम सभा 1493 पौधे दिये जाने की बात कही। इस अवसर पर जय प्रकाश पाण्डेय‚ अरूण पाण्डेय‚ संतोष कुमार‚ कृष्णा मौर्य‚ ललीता चौधरी‚ मेवा लाल वर्मा‚ मनोज आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।