
जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित प्रतिष्ठित संत मेरी स्कूल के विद्यार्थियों ने हाल ही में संपन्न हुई आईसीएसई (कक्षा 10) और आईएससी (कक्षा 12) साइंस काउंसिल की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के सभी छात्रों ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की, साथ ही उत्कृष्ट अंकों के साथ अपनी मेधा का परिचय दिया।
आईएससी कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में विद्यालय के सकलेन दानिश ने सर्वाधिक 95% अंक हासिल किए। उनके साथ ही मन्या जायसवाल ने 94.80%, अंशज दुबे ने 94.20%, हर्षित वर्मा ने 94.00%, निपुण कुमार सिंह ने 93.60% और युवराज सिंह ने 92.40% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं, आईसीएसई कक्षा 10वीं में जतिन जलान ने 96.83% अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया। श्रेयांश यादव ने 93.17%, अनुष्का शर्मा ने 91.50%, प्रशांत सिंह और अनुष्का राय ने संयुक्त रूप से 91.33%, उजाला यादव ने 90.33% और अभिनव प्रताप सिंह ने 90.17% अंक अर्जित किए। विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर मिनी फिलिप और शिक्षकगण मनोज श्रीवास्तव, मंजय सिंह, दुष्यंत कुमार, स्वप्निल मालवीय, अनूप प्रताप सिंह, अनिल पाण्डेय, सतीश जायसवाल, मेबल टीचर, अभिषेक, अरविंद, मजहर, मनोज तिवारी, सिस्टर एमा, सिस्टर डार्विन, प्रदीप सर आदि ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस सफलता को विद्यार्थियों की अथक मेहनत, शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और अभिभावकों के सक्रिय सहयोग का प्रतिफल बताया। विद्यालय के प्रबंधक फादर टेलिस्फोर ने इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संत मेरी स्कूल हमेशा से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है और भविष्य में भी छात्रों के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।