जमानिया। क्षेत्र के लहुआर गांव निवासी एक परिवार तहसील प्रशासन के विरुद्ध शुक्रवार को तहसील मुख्यालय के पास स्थित रामलीला मंच पर धरना पर बैठ गये।
रामलीला मंच पर धरना पर बैठे पीड़ित परिवार का कहना है कि विपक्षीगण से मुख्य रास्ते में आने जाने को लेकर आये दिन विवाद किया जा रहा था। जिससे परेशान हो कर हम लोग न्यायालय कि शरण में चले गये। जिससे नाराज हो कर विपक्षीगण ने मुकदमे के तीन माह बाद जब उन लोगों को मुकदमे कि जानकारी हुई तो मुख्य रास्ते में लगे दरवाजे में ताला लगा दिया गया। जिसके बाद से परिवार को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि उनके पास दूसरा कोई रास्ता भी नहीं है। जिस कारण से धरना प्रदर्शन पर बैठे है। बताया कि जब तक मुख्य रास्ता नहीं खुलेगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना पर बैठे परिवार के पास तहसील एवं पुलिस प्रशासन के लोग पहुंचे और धरना प्रदर्शन समाप्त करने सहित समस्या का निस्तारण करने के लिए समय मांगने लगे। जिस पर जगनरायन ने कहा कि समय पूरा लें लेकिन समस्या का निस्तारण होना चाहिए और एक दिन के लिए धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। यदि रास्ते में बंद ताला नहीं खुला तो पुनः परिवार के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।