![14 (7)](https://news.zamania.in/wp-content/uploads/2025/02/14-7.jpeg)
गाजीपुर। जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही फेमस पूर्वांचल विकास संस्था ने बच्चों की छुपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से सामान्य ज्ञान, ड्राइंग, मेहंदी और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता नवयुवक स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, मैनपुर में रविवार को संपन्न हुई, जिसमें कुल 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
संस्था के प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता दोपहर 1:00 बजे से 2 बजे तक कराई गई। प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा मार्च माह के अंतिम सप्ताह में की जाएगी। चयनित प्रतिभागियों को स्वर्गीय शिव प्रकाश सिंह की पुण्यतिथि पर 5 अगस्त को वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर नवयुवक स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य करुणा सागर, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संस्था ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।