जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू पी. जी. कालेज में अंग्रेजी विभाग के छात्र छत्राओं द्वारा फेयरवेल पार्टी आयोजन किया गया। जिसमें बी.ए. छठे सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को बी. ए. प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा विदाई दी गई। आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्रा शमा परवीन,शना परवीन, मुस्कान, निशा, फिजा, अंजली वर्मा, मोनिका, मानसी श्वेता ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए योग्यता के आधार पर बी.ए. अंतिम वर्ष की छात्राओं को पृरस्कृत किया गया तथा विदाई समारोह में मिस फेयरवेल शिवानी को चुना गयो चंचल को वैलनेस चैंज, रिंकी सिंसयरिटी, तनु को इंपरूमेंट के लिए, काजल को ऑलराउंडर, इरम को इंटेलिजेंसी, संजना को इंप्रुमेंट, इकरा को हाईएस्ट मार्कस, गौरी को अभिरुचि के लिए पुरस्कार दिया गया। अभिषेक गुप्त और शना परवीन ने खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीनिवास सिंह ने छात्र छत्राओं को आगे बढ़ने और प्रकृति का संरक्षण हेतु अपील की वहीं कार्यक्रम की अगली कडी़ में महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अखिलेश कुमार शर्मा ने सभी छात्राओं को उनके भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और कहा कि आपको चुनौतियों का सामना करते हुए बुलन्दियों को छूना है। और महाविद्यालय का नाम रोशन करना हैं। उन्होंने छात्राओं की शुरू होने वाली परीक्षाओं से अवगत कराते हुए मेहनत और लगन से आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन बी.एस.सी द्वितीय वर्ष के छात्र अभिषेक गुप्त ने किया। कार्यक्रम में डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. अरुण कुमार डॉ महेन्द्र कुमार, डॉ. अभिषेक तिवारी डॉ.राकेश कुमार सिंह,डॉ. धर्मेन्द्र यादव, प्रमोद यादव अर्चना यादव, शिवानी लता, प्रिया शर्मा, सपना सिंह, श्रेया सिंह,स्वर्णलता सिंह, ललित गुप्ता, इसरार अहमद, सचिन, सुमित प्रवेश, पवन आदि मौजूद रहे।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024
Posted inधर्म ⁄ ज्योतिष
देव दीपावली की धूम : गंगा घाट पर हुई भव्य आरती, असंख्य दीपों से जगमग हुए घाट
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024