जमानियां। फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया की तिथि जो पहले 31 दिसंबर, 2024 तक निर्धारित थी, अब उसे बढ़ाकर 31 जनवरी, 2025 कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि किसानों की सुविधा के लिए प्रत्येक ग्राम में रोस्टर तैयार कर लेखपालों को भेजा जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, क्षेत्र के किसान अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह कदम किसानों को पी०एम० किसान सम्मान निधि, कृषि ऋण, और केसीसी जैसी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से उठाया गया है। अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी रजिस्ट्री पूरी कर लें ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।