
गाजीपुर। विकास भवन सभागार में आज किसान दिवस की बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में उप कृषि निदेशक सहित कृषि एवं संबद्ध विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं जिले के विभिन्न विकास खण्डों से आए प्रगतिशील कृषकों ने सहभागिता की।
बैठक की शुरुआत उप कृषि निदेशक द्वारा पिछली किसान दिवस बैठक की कार्यवाही एवं परिपालन आख्या के वाचन से हुई। इसके पश्चात उपस्थित कृषकों ने अपनी-अपनी समस्याएं सामने रखीं। कृषक ईश्वर शरण उपाध्याय ने कासिमाबाद स्थित सहकारी संघ के लंबे समय से बंद रहने की समस्या को उठाया और उसे शीघ्र चालू कराने की मांग की। वहीं कृषक विनोद राय (खडडीहा) ने मत्स्य पालन हेतु पट्टे के नवीनीकरण की आवश्यकता जताई, जो कि लगभग 20 वर्षों से लंबित है। कृषक अवधेश सिंह ने धान की नर्सरी हेतु समय से बीज उपलब्ध कराने एवं ढैंचा बीज की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की। सुल्तानपुर के कृषक रामलाल यादव ने ट्यूबेल संख्या 360 एसजी की मरम्मत की आवश्यकता बताई, जिसमें कुलाबा, हौज एवं फार्श की स्थिति खराब है। रामपुर मांझाा के कृषक कमलापति पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर ट्यूबेल की बोरिंग करा ली है, लेकिन बिजली कनेक्शन के लिए किए गए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही आवेदन अब तक स्वीकार नहीं किए गए हैं। रानीपुर के कृषक रामबचन सिंह ने पशुओं में बढ़ती बॉझपन की समस्या पर चिंता जताते हुए समाधान की मांग की। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने कृषकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता नलकूप, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी समेत अनेक अधिकारी एवं कृषक मौजूद रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई तथा समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल का भरोसा दिलाया गया।