क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बिक रहा खाद

क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बिक रहा खाद

जमानिया। क्षेत्र में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश से यूरिया की मांग बढ़ गई और बुधवार को किसान यूरिया के लिए साधन सहकारी समिति सहित प्राईवेट दुकानों का चक्कर लगा रहे है लेकिन उनके हाथ निराशा ही लग रही है।

पहले डीएपी के लिए जद्दोजहद कर रहे किसानों को अब यूरिया खाद के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। यही नहीं कई निजी दुकानदार किसानों खाद पर मनमाना दाम वसूल रहे हैं। स्थिति यह है कि कई दुकानदार यूरिया खाद पर सरकारी रेट से दोगुने–तीनगुने तक कि वसूल रहे हैं। एकाएक यूरिया का दाम बढ़ने से दुकानदारों की चॉदी कट रही है। तो वही किसान यूरिया के लिए दर दर भटक रहे है। स्टेशन बाजार में यूरिया प्रति बोरी 420 रुपया से 600 रुपये तक बिका। किसानों ने मजबूरी का लाभ लेने में दुकानदारों ने कोई कोताई नही बरती। किसान श्यामनरायण सिंह, राहुल, दीपक तिवारी, मनोज सिंह आदि बताया कि मौसम अनुकूल होने से ऊँचे दामों पर यूरिया लेना पड़ा। प्रशासन ब्लैक मार्केट पर लगाम लगाने में पूर्णतः असफल हो गया है। हॉलाकि इसको रोकने के लिए एसडीएम भारत भार्गव लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है लेकिन इसका कोई लाभ किसानों को मिलता नहीं दिखाई दे रहा है। बुधवार को उन्होंने क्षेत्र के लहुआर एवं बरूईन गांव में बनाये गये खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। दुकानदार गुपचुप तरीके से खाद की कालाबाजारी कर रहे है।