गाजीपुर। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कृषकों को उर्वरक की बिक्री पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से किया जाना है।
उन्होने निर्देशित किया है कि जिन उर्वरक विक्रेताओं द्वारा नया उर्वरक प्राधिकार पत्र प्राप्त किया गया है उनको 28.06.2021 को कार्यालय उप कृषि निदेशक के सभागार मे पी0ओ0एस0 मशीन वितरण किया जायेगा।पी0ओ0एस0 मशीन प्राप्त करने हेतु आधार कार्ड की छाया प्रति, उर्वरक प्राधिकार पत्र की छाया प्रति, रिटेलर आई0डी0 नम्बर के साथ उपस्थित हो। उन्होने यह भी निर्देशित किया है कि कोविड-19 का पालन करते हुए सभागार मे उपस्थित हो।