गाजीपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद गाजीपुर की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन मंगलवार को समस्त पदाभिहित स्थलों पर कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि यह नामावलियां 7 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय गाजीपुर, संबंधित तहसील कार्यालयों एवं अन्य निर्धारित स्थलों पर जनसामान्य के अवलोकनार्थ निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी। पुनरीक्षण अवधि के दौरान 23,173 पुरुष, 25,472 महिला एवं 1 तृतीय लिंग सहित कुल 48,646 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जबकि 9,251 पुरुष एवं 9,561 महिला सहित कुल 18,812 मतदाताओं के नाम अपमार्जित किए गए हैं। अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली में जनपद में कुल 15,55,529 पुरुष, 13,89,190 महिला एवं 50 तृतीय लिंग सहित कुल 29,44,769 मतदाता पंजीकृत हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित स्थलों पर जाकर मतदाता सूची का अवलोकन करें और सुनिश्चित करें कि उनका नाम सूची में सम्मिलित है।