स्कूल में लगाई गई वैक्सीन की पहली डोज

स्कूल में लगाई गई वैक्सीन की पहली डोज

जमानिया। क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल में शनिवार को कोविड-टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 250 छात्र-छात्राओं को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।

प्रबंधक अमित सिंह ने बताया कि कोविड़ के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत शासनादेश द्वारा जारी निर्देश के क्रम में विद्यालय के  कक्षा 9 से 12 वीं तक के 15 वर्ष से 18 वर्ष के  छात्र – छात्राओं को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है। कुल 565 पंजीकृत छात्र / छात्राओं में से 250 बच्चों को टीका लगाया गया। सभी छात्र – छात्राओं ने उत्साह पूर्वक कोविड नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण में सहयोग दिया। एएनएम पुष्पा देवी व सीमा यादव द्वारा टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे।