गाजीपुर। प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी 07 दिसम्बर, 2021 को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
इस झण्डा दिवस पर राष्ट्र कृतज्ञता से राष्ट्र की सेवा मे अपने प्राणों की आहुति देने वाले एवं विकलांग सैनिकों को याद किया जाता है। आज के इस झण्डा दिवस पर स्वेच्छा से किये गये योगदान से एकत्रित धनराशि का उपयोग शहीद सैनिकों, विधवाओं एवं विकलांग सैनिको तथा उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता के रूप में केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अन्तर्गत दिया जाता है, इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, अरूण कुमार सिंह (से0 नि0) सर्वप्रथम झण्डा लगाकर एवं स्मारिका भेंट कर झण्डा दिवस का शुभारम्भ किया।