कोविड नियमो का करें पालन- कोतवाल जमानिया

कोविड नियमो का करें पालन- कोतवाल जमानिया

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों एवं प्रत्याशियों संग बैठक कर कोविड नियमों तथा आदर्श आचार संहिता का पालन करने को लेकर जानकारी दी।

पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 29 तारीख को वोटिंग होनी है. ऐसे में गांव देहातों में पंचायत चुनाव का पूरा माहौल है और कोरोना संक्रमण भी लगातार तेजी से पैर पसार रहा है। जिसको ध्यान में रख कर कोतवाली प्रभारी रवीन्द्र भूषण मौर्य ने गांव के लोगों के साथ बैठक कर जागरूक किया और कहा कि लगातार बढ़ रहे कोविड के मामलों को देखते हुए मास्क और दो गज की दूरी का ध्यान रखें। इस दौरान उन्होंने कोविड से संबंधित कानून के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। वहीं उन्होंने प्रत्याशियों को हिदायत दी कि सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंस के साथ ही गांव में चुनाव प्रचार करें। कोविड नियमों का पालन न करते पकड़े जाने पर कार्रवाई निश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव में प्रत्याशियों कि जिम्मेदारी है कि वे अपने चुनावी मुद्दों के साथ कोरोना संक्रमण से बचने के तरीकों के बारे में भी बताएं ताकि गांव में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कहा कि जानकारी मिली है कि चुनाव प्रचार में कुछ लोग कोविड-19 के नियमों का ध्यान नहीं रख रहे हैं। वे सुधर जाए अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव किया जायेगा। इस अवसर पर जय प्रकाश यादव‚ रमाशंकर सिंह यादव‚ विद्‍या निवास उपाध्याय‚ बद्रे आलम खां‚ सरवर अंसारी‚ क्षैल बिहारी‚ अरूण राम‚ नेता कुशवाहा आदि मौजूद रहे।