गाजीपुर। जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वावधान में सीनियर बालक/बालिकाओं की फुटबॉल के जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स का आयोजन 07 फरवरी 2025 को किया जाएगा। नेहरू स्टेडियम, गोराबाजार, गाजीपुर में सुबह 10:00 बजे से यह ट्रायल्स आयोजित होंगे।
इच्छुक खिलाड़ी ऐसे करें प्रवेश
जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ने जानकारी दी कि इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि 07 फरवरी को सुबह 9:30 बजे तक फुटबॉल प्रशिक्षिका श्रीमती संगीता यादव को जमा कर सकते हैं।
निःशुल्क प्रवेश, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मिलेगा अवसर
ट्रायल्स में प्रवेश निःशुल्क होगा और चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे की प्रतियोगिताओं में शामिल होने का मौका भी दिया जाएगा।